Virat Kohli Century: यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का आमना-सामना होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आज भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. खासतौर पर भारते दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में तूफानी पारी खेलते हुए 61 गेंदों 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों की शतकीय पारी खेली. विराट के अलावा भारत के कप्तान के एल राहुल ने भी आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
कोहली ने खेली विराट शतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी भारतीय टीम ने आज ठोस शुरूआत. भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने आए कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की शतकीय साझेदारी की. भारत ने 119 के स्कोर पर कप्तान राहुल 62 रन के रूप में पहला विकेट खोया. राहुल फरीद अहमद की गेंद पर आउट हुए. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और वह फरीद का दूसरा शिकार बने. सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर बोल्ड हुए. भारत के ओर से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 122 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत 22 रनों पर नाबाद रहें. विराट और राहुल की पारियों के बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का टारगेट दिया है.
अफगानिस्तान के सभी गेंदबाज हुए फेल
एशिया कप 2022 में अबतक शानदार गेंदबाजी करने वाली अफगानिस्तान की टीम आज भारत के खिलाफ पूरी तरह से फेल नजर आई. अफगानिस्तान टीम का कोई भी गेंदबाज आज भारत के खिलाफ अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. अफगानिस्तान के ओर से सिर्फ फजलहक फारुकी ने 2 विकेट अपने नाम किए. हालांकि उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च किए.
यह भी पढ़ें: