IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, जड़ा 33वां अर्धशतक, 3500 रन भी किए पूरे
Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में आज अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 33वां टी20 अर्धशतक लगा दिया.
![IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, जड़ा 33वां अर्धशतक, 3500 रन भी किए पूरे IND vs AFG Virat Kohli hits half-century in 32 balls against Afghanistan Third half-century for Kohli in Asia Cup 2022 IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, जड़ा 33वां अर्धशतक, 3500 रन भी किए पूरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/2bf5ab267d8a317f653f13125ad82b3b1662650332603143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Half Century Afghanistan: एशिया कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ हो रहा है. इस मुकाबले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अबतक शानदार बल्लेबाजी की है. विराट खबर लिखे जाने तक 46 गेंदों में 8 तौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. विराट की यह 33वीं इंटरनेशनल टी20 अर्धशतक है. वहीं एशिया कप 2022 में यह उनका तीसरा अर्धशतक है.
विराट ने जड़ 33वां अर्धशतक
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में अपना शानदार फॉर्म दिखाया है. उन्होंने एशिया कप में पांच मैचों में तीन में अर्धशतक बनाए हैं. आज अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में उन्होंने अपना 33वां अर्धशतक लगाया. वहीं आज उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर का रहा. वहीं विराट ने टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन भी पूरे कर लिए हैं. वह रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आज के मैच में आराम दिया गया था. जिसके बाद केएल राहुल के साथ विराट ओपनिंग के लिए आए थे. विराट ने आज ओपनिंग आते के साथ ही शानदार बल्लेबाजी की और अफगानिस्तान के एक भी गेंदबाज को संभलने का एक भी मौका नहीं दिया.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 32 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, विराट कोहली ने आज 33वीं बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में अबतक विराट कोहली ने तीन बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वह भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)