India vs Afghanistan: अबू धाबी में खेले जा रहे 2021 टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टॉस हार गए. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया एक बार फिर पहले बल्लेबाज़ी करेगी. टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान लगातार तीसरा टॉस हारे हैं.
भारतीय टीम में आज सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. 2021 टी20 विश्व कप में उन्हें पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. साथ ही सूर्यकुमार यादव की भी टीम में वापसी हुई है. वहीं ईशान किशन और वरुण चक्रवर्ती आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
अफगानिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान चोट की वजह से आज भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं नामीबिया के खिलाफ मुकाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व कप्तान असगर अफगान की जगह बॉलिंग ऑलराउंडर शरफुद्दीन अशरफ को मौका मिला है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, राशिद ख़ान, करीम जनत, नवीन-उल-हक और हामिद हसन.