IND vs AFG: ‘हम लोग मानसिक रूप से तैयार नहीं थे’, भारत के खिलाफ हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी का बड़ा बयान
Mohammad Nabi: भारत के खिलाफ 101 रनों से मिली हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम इस मैच के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे.
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 से भारत और अफगानिस्तान की टीम बाहर हो गई है. दोनों ने अपना आखिरी मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेला. जिसमें भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 101 रनों के अंतर से हराया. दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 111/8 रन की बना सकी और इस मुकाबले को 101 रन से हार गई. वहीं इस हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बड़ा बयान दिया है.
हम लोग मानसिक रूप से तैयार नहीं थे
भारत के खिलाफ मिली 101 रनों की बड़ी हार के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल था. वह एक कड़ा मुकाबला था. फिर उसके अगले ही दिन हमें भारत के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेलना पड़ा. हमारी टीम इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थी. हमने मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया पर हम इस मैच के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे. वहीं मोहम्मद नबी ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. नबी ने कहा हमने एशिया कप की शुरूआत काफी अच्छी की थी. पर टीम के रूप में हम इसे सही तरीके से खत्म नहीं कर पाए.
भारत ने 101 रनों से जीता था मुकाबला
यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का आमना-सामना हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदाबजी दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 111 रन ही बना सकी. भारत के लिए जहां विराट कोहली ने बल्ले से कमाल किया तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से धमाल मचाया. विराट ने 122 रनों की अद्भुत पारी खेली. वहीं भुवी ने 5 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: