IND vs AFG: बारिश में धुल जाएगा भारत-अफगानिस्तान पहला टी20? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा मोहाली का मौसम
IND vs AFG 1st T20: क्या भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेला जाने वाला पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.
IND vs AFG 1st T20 Weather Report: आज भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. नए साल में टीम इंडिया की यह पहली टी20 सीरीज है. इसके अलावा इस सीरीज में एक और खास बात है, और वो यह है कि इस सीरीज से भारतीय क्रिकेट के दो बड़े स्टार की टी20 टीम में वापसी हो रही है. आप समझ गए होंगे कि हम विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात कर रहे हैं. हालांकि, इस बीच फैंस के मन में सवाल है कि कहीं भारत-अफगानिस्तान का टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द तो नहीं हो जाएगा? खैर, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. यहां आपको इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.
बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हैं. ऐसे में यह भी साफ है कि रोहित ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालेंगे. हालांकि, फैंस के लिए निराशा की भी एक खबर है. सबके चहेते विराट कोहली पहला टी20 नहीं खेल रहे हैं. वह दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मोहाली का मौसम?
अब बात करते हैं मौसम की. मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी को मोहाली का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, ओस का प्रभाव बहुत ज्यादा रहेगा. ऐसे में टॉस बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.
मोहाली में ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अब तक टीम इंडिया ने कुल चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान तीन मैचों में भारत को जीत मिली है. हालांकि, यहां खेले गए पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें-