IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'किलाबंदी' की तैयारी में 'रोहित ब्रिगेड', भारतीय खेमे के 10 स्पिनर्स बना रहे रणनीति
Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया 10 स्पिनर्स के साथ मेहनत कर रही है.
India vs Australia 1st Test Match Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 9 फरवरी से खेले जाने वाले इस मुकाबले लिए भारतीय खेमा जमकर तैयारी कर रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रही है. इसके साथ-साथ सबसे अहम बात यह है कि उसके खेमे में कुल 10 स्पीनर्स हैं, जो कि खिलाड़ियों को तैयारी करवा रहे हैं. रोहित की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खास रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी.
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिए ही टीम घोषित की है. इसमें कुलदीप यादव को बतौर स्पिन गेंदबाज टीम में शामिल किया है. वहीं रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी है. इस तरह टीम इंडिया में कुल चार स्पिनर्स हैं. लेकिन भारतीय कैंप में फिलहाल 10 स्पिनर्स हैं. ये सभी नेट्स में बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवा रहे हैं और खुद को भी धार दे रहे हैं.
टीम इंडिया के कैंप में जडेजा, अश्विन, अक्षर और कुलदीप के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, जयंत यादव, पुलकित नारंग, साई किशोर और राहुल चाहर भी शामिल हैं. ये सभी गेंदबाज जमकर पसीना बहा रहे हैं. भारतीय टीम ने साई किशोर, राहुल, सौरभ और सुंदर को नेट्स बॉलर के तौर पर पहले ही चुन लिया था. इसके बाद जयंत और नारंग को भी शामिल किया गया.
अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास की बात करें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. यह सीरीज पहली बार 1996-97 में खेली गई थी. इसे भारत ने 1-0 से जीत लिया था. इसके बाद दूसरी बार भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बी आखिरी बार यह सीरीज 2020-21 में खेली गई थी. इसे भी टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया था. इस बार भी भारतीय खेमा ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: जब भुवनेश्वर कुमार ने सचिन को शून्य पर कर दिया था आउट, पढ़ें दिलचस्प किस्सा