IND vs AUS 1st Innings Highlights: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिस ने 45 और मार्नस लाबुशेन ने 39 रनों की पारी खेली. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया. शमी ने अपने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 51 रन देकर पांच विकेट झटके. 


पहले ही ओवर में शमी को मिला विकेट 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया. तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस मिचेल मार्श चार गेंदों में चार रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए. इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई. वॉर्नर 53 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने पवेलियन भेजा. 


शमी ने ऑस्ट्रेलिया को नियमित अंतराल पर दिए झटके 


मिचेल मार्श के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. वहीं शमी भी नियमित अंतराल पर ऑस्ट्रेलिया को झटके देते रहे. शानदार लय में दिख रहे स्टीव स्मिथ को शमी ने बोल्ड आउट किया. स्मिथ ने 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन 39 और कैमरून ग्रीन 31 रन बनाकर आउट हुए. ग्रीन दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हुए. वहीं लाबुशेन को अश्विन ने पवेलियन भेजा.


186 पर आधी टीम लौट गई थी पवेलियन


186 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम मुश्किल से 250 तक पहुंच पाएगी, लेकिन मार्कस स्टोइनिस और जोश इंग्लिस ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को 250 के करीब पहुंचा दिया. तब ऐसा लग रहा था कि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 280 से 290 के करीब पहुंच जाएगी, लेकिन शमी ने स्टोइनिस को आउट कर फिर टीम इंडिया की तरफ मैच मोड़ दिया. स्टोइनिस ने 21 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए. इसके बाद इंग्लिश भी 45 रन बनाकर चलते बने. इंग्लिस को बुमराह ने आउट किया. अंत में पैंट कमिंस ने 2 चौके और एक छक्का लगाया और स्कोर 270 के पार किया. वह 9 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे. 


भारत के लिए शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली. वहीं शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए. शार्दुल ने 10 ओवर में 78 रन दे डाले.