IND vs AUS, 1st ODI- Full Match Highlights: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 16 के स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया, जिसमें उन्हें रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ मिला. राहुल ने जहां 75 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं जडेजा ने भी नाबाद 45 रन बनाए.


इस पहले वनडे मैच के दौरान काफी सारे उतार-चढ़ाव भरे पल भी देखने को मिले. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 के स्कोर पर जहां अपना पहला विकेट इशान किशन के रूप में गंवा दिया. वहीं इसके बाद 16 के स्कोर पर टीम को 2 बड़े झटके विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के रूप में लगे जिनको लगातार 2 गेंदों पर मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजने का काम किया.


इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे लोकेश राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले 10 ओवरों में स्कोर को 39 रनों तक पहुंचाया. गिल इसके बाद 20 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. यहां से कप्तान राहुल को कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी सिर्फ 55 गेंदों में करते हुए टीम को मैच में वापस लेकर आने का काम किया.


राहुल और जडेजा की मैच विनिंग साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को नहीं दिया कोई मौका


टीम इंडिया इस मैच में 83 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी, इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा ने राहुल के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाने का क्रम जारी रखा. दोनों ने खराब गेंदों को जहां बाउंड्री लाइन के पार भेजा वहीं अच्छी गेंदों पर 1 या 2 रन लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को किसी तरह से वापसी का कोई मौका नहीं दिया.


दोनों के बीच में 6वें विकेट के लिए मैच विनिंग 108 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसके दम पर भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 39.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 3 जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़े...


WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में होगी वापसी! जानिए क्या है BCCI का प्लान