IND vs AUS 1st ODI Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जाने वाले पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान ने बताया पहले फील्डिंग लेने को लेकर कहा कि इस मैदान पर रन चेज करने का इतिहास काफी अच्छा है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारत की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा शुरुआती दो वनडे में टीम का हिस्सा नहीं हैं.
भारतीय वनडे टीम में लंबे वक़्त बाद वापसी कर रहे आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया गया है. वहीं बॉलिंग कॉम्बीनेशन में कप्तान राहुल ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को चुना. हालांकि सिराज भी स्क्वाड का हिस्सा हैं.
टॉस के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा, “हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. ऐतिहासिक रूप से चेज़ करने वाला अच्छा ग्राउंड है, इसके बारे मे सिर्फ यही. हमें कुछ बॉक्स टिक करने होंगे और जो बॉक्स हमने टिक किए हैं, हमें उन्हें अच्छे तरीके से करने की ज़रूरत है. एक और चुनौती, दुनिया की सबसे अच्छी टीम इसलिए उनके खिलाफ खेलना अच्छा. वे बहुत कॉम्पीटेटिव टीम हैं इसलिए हम उनके खिलाफ खेलना एंजॉय किया. यह हमेशा महान चैलेंज होता है.”
क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के बाद कहा, “वापस आकर अच्छा लगा. मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्वेल कुछ तैयार नहीं हैं. हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करते हुए लेकिन कोई बात नहीं. यह अच्छी धूप है. वॉर्नर और मार्श ओपनिंग करेंगे. इसके बाद स्मिथ मार्नस और इंग्लिस आएंगे.”
ऐसी है भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जंपा.
ये भी पढ़ें...
Mohammad Hafeez Resign: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बवाल, मोहम्मद हफीज के इस्तीफे की क्या है वजह?