IND vs AUS 2023: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे मैच में विराट कोहली का विकेट लेकर स्टार्क ने यह नया रिकॉर्ड बनाया है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में सिर्फ 188 रन बनाए हैं, लेकिन उसे डिफेंड करने के लिए ऑस्ट्रेलिया शानदार गेंदबाजी के साथ शुरुआत की. मिचेल स्टार्क ने मैच के पांचवे ओवर में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पांचवी गेंद पर विराट कोहली और छठीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव को एलबीडब्लू आउट करके पवेलियन भेज दिया. 


विराट कोहली का विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड


विराट कोहली का विकेट लेते ही स्टार्क ने बाएं हाथ के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया. मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 590 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं, वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. मुंबई वनडे मैच में विराट का विकेट मिचेल स्टार्क ने मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया. आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर कौन है.


ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट स्वर्गीय गेंदबाज शेन वॉर्न है. उन्होंने अपने करियर में कुल 999 विकेट चटकाए थे. उनके बाद दूसरे नंबर पर दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा हैं. मैग्रा ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 948 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए थे. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रेट ली का नाम आता है. ब्रेट ली ने अपने करियर में 718 विकेट हासिल किए हैं.  इन तीन दिग्गज पूर्व गेंदबाजों के बाद मिचेल स्टार्क का नाम आता है. मिचेल स्टार्क ने इस ख़बर को लिखे जाने तक कुल 593 अंततराष्ट्रीय विकेट चटका चुके हैं. उनके बाद पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन का नाम मौजूद है. 


यह भी पढ़ें:


Watch: रवींद्र जडेजा ने चीते जैसी डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज़ कैच और पलट दिया मैच, देखें वीडियो