IND vs AUS: सिराज और शमी ने बरपाया कहर, रन बनाने को तरसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़, हैरान करने वाले हैं आंकड़े
India vs Australia: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबले में शमी और सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट हासिल किए.
India vs Australia, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद 17 मार्च से दोनों ही टीमों के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज देखने को मिला. मुंबई में खेले जा रहे पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवरों में सिर्फ 188 के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें भारतीय टीम की तरफ से इसका श्रेय मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी को जाता है, जिन्होंने मिलकर कुल 6 विकेट अपने नाम किए.
मोहम्मद शमी ने जहां इस मैच में 6 ओवरों की गेंदबाजी में सिर्फ 17 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवरों की गेंदबाजी में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी ने अपने स्पेल की आखिरी 14 गेंदों में जहां एक भी रन नहीं दिया वहीं उन्होंने 3 विकेट भी हासिल किए. वहीं सिराज ने भी अपनी आखिरी 10 गेंदों में एक भी रन ना देते हुए 2 विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई थी.
इस मैच को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने टीम को पहली सफलता उस समय दिलाई जब उन्होंने कंगारू टीम के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 5 के स्कोर पर बोल्ड किया. यहां से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच में दूसरे विकेट के लिए शानदार 72 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 59 रनों के भीतर गंवा दिए
इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब होगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे कंगारू बल्लेबाज अचानक संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. 129 के स्कोर पर कंगारू टीम को तीसरा झटका मिचल मार्श के रूप में लगा जो 81 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
यहां से कंगारू टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशायी होती दिखाई दी और टीम 188 के स्कोर पर जाकर सिमट गई. इस मैच में शमी और सिराज की गेंदबाजी को मिलाकर देखा जाए तो दोनों ने मिलकर कुल 11.4 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान कुल 3 मेडन ओवर्स फेंकने के साथ 46 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...