India vs Australia, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर को मोहाली के मैदान से हो गया. टीम इंडिया ने 5 विकेट से पहले मुकाबले को अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं लगभग 21 महीने के बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मैच के बाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नेट्स पर देर रात बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.


रविचंद्रन अश्विन अक्सर मैदान पर कुछ अलग करने के लिए पहचाने जाते हैं. उन्होंने मैच खत्म होते ही अपने पैड पहने और सीधे मैदान की बीच पिच पर अभ्यास करने पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ कोच राहुल द्रविड़ भी थे जिन्होंने एक फील्डर की भूमिका को अदा किया. अश्विन के इस कदम को देख वहां उस समय मौजूद ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर और मार्क वॉ भी काफी हैरान जरूर हुए लेकिन उन्होंने इसकी तारीफ भी की.






वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू में अधिक समय नहीं बचा है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सभी की नजरें अश्विन के प्रदर्शन पर रहने वाली है. उन्होंने मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में 47 रन देने के साथ मार्नश लाबुशेन के रूप में 1 विकेट हासिल किया.


अक्षर के फिट ना होने पर अश्विन को मिल सकती वर्ल्ड कप टीम में जगह


एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले 2 वनडे में शामिल नहीं किया गया है. वहीं यदि वर्ल्ड कप के लिए अक्षर फिट नहीं होते हैं तो ऐसे में अश्विन को उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. अश्विन टीम के लिए बतौर बल्लेबाज भी निचलेक्रम में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में 28 सितंबर तक बिना किसी अनुमति के बदलाव किया जा सकता है.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने बरपाया कहर, 16 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर किसी गेंदबाज ने खोला पंजा