IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च, शुक्रवार से मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल दिखाने के बाद रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में भी अपने जलवे बिखरने शुरू कर दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा ने पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मिचेल मार्श को आउट किया और उसके बाद एक शानदार कैच लेकर मार्नस लाबुशेन को भी पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.


रवींद्र जडेजा दुनिया के सबसे अच्छे फिल्डर्स में से एक हैं. जडेजा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कैच, रन आउट और टीम के लिए बहुत सारे रन बचाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब गेंद तो कुलदीप यादव ने डाली थी, लेकिन वह विकेट रवींद्र जडेजा के कैच ने लिया था. 


कुलदीप की गेंद पर जडेजा ने चटकाया विकेट


पहली पारी का 23वां ओवर कुलदीप यादव डाल रहे थे. उनकी चौथी गेंद पर मार्नस ने कट शॉट खेला जो पॉइंट की दिशा पर गई और जमीन पर जाकर टकराने ही वाली थी, कि बीच में रवींद्र जडेजा का दाहिना हाथ आ गया और उन्होंने गेंद जमीन पर गिरने से ठीक पहले कैच कर लिया. जडेजा की इस शानदार कैच की बदौलत कुलदीप यादव को मार्नस लाबुशेन का विकेट मिल गया और तेजी से रन बना रही ऑस्ट्रेलियाई पारी में भी ब्रेक लग गया.



इस कैच को पकड़ने से पहले रवींद्र जडेजा ने अपनी एक शानदार गेंद पर खतरनाक लग रह मिचेल मार्श को सिराज के हाथों कैच कराकार पवेलियन वापस भेज दिया था. मिचेल मार्श 65 गेंदों में 81 रन बनाकर खेल रहे थे और अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़ चुके थे.  इस मैच में इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत की और काफी तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया. हालांकि, मोहम्मद सिराज ने ओपनिंग बल्लेबाज ट्रविस हेड को सिर्फ 5 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया था, उसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श काफी तेजी से रन बना रहे थे.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023 RCB Event: 16वें सीज़न के आगाज़ से पहले एक स्पेशल इवेंट करेगी RCB, नई जर्सी होगी लॉन्च, पूर्व खिलाड़ियों को भी मिलेगा सम्मान