IND vs AUS, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद क्या संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए या नहीं?
India vs Australia, ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है, लेकिन श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में क्या संजू सैमसम को टीम में होना चाहिए?
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद अब वनडे सीरीज में भी कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे, लेकिन पहले वनडे मैच में वह पारिवारिक कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी उप-कप्तान हार्दिक पांड्या निभाएंगे. इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय दल का हिस्सा नहीं होना चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड के मध्यक्रम में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल मौजूद है. केएल राहुल ओपनिंग के लिए भी एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन शुभमन गिल के फॉर्म को देखकर लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा, गिल के साथ ही बल्लेबाजी की शुरुआत करना चाहेंगे और केएल राहुल का इस्तेमाल वह एक मध्यक्रम और फिनिशर बल्लेबाज के तौर पर कर सकते हैं. जहां तक पहले वनडे मैच की बात है कि गिल के साथ इशान किशन के ओपनिंग करने के प्रबल संभावना है. अब ऐसे में यह सवाल उठना तो लाजमी है कि अगर भारतीय दल से एक कंप्लीट मध्यक्रम बल्लेबाज बाहर हुआ है तो उसकी जगह संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए या नहीं.
संजू सैमसन का वनडे रिकॉर्ड
हमें ऐसा लगता है कि संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए. भारतीय टीम 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. ऐसे में टीम चयनकर्ताओं को संजू सैमसन पर भी भरोसा रखकर उनका टेस्ट करना चाहिए, क्योंकि उनके पास आईपीएल का काफी अनुभव है. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए सालों से कप्तानी भी कर रहे हैं. वह मध्यक्रम में आकर गेंदबाजों पर हावी होने, बड़े-बड़े छक्के लगाने और गेम को चलाने की भी क्षमता रखते हैं.
इसके अलावा टीम को एक विकेटकीपिंग विकल्प भी मिलता है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में इशान किशन और केएल राहुल के रूप में भारत के पास दो विकेटकीपिंग ऑप्शन मौजूद है. वहीं, श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर स्क्वॉड से बाहर होने के बाद एक खिलाड़ी के लिए जगह भी खाली हो गई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन का डेब्यू 2015 में हुआ था लेकिन 8 साल बाद तक भी उन्होंने कुल मिलाकर 28 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं.
वनडे फॉर्मेट में संजू ने 11 मैचों की 10 पारियों में 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें आजतक कभी लगातार मौके नहीं मिले हैं. वहीं, रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन के नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई श्रेयस अय्यर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करना चाहती है. उनका कहना है कि टीम में पहले से ही बहुत सारे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो श्रेयस की कमी को पूरा कर सकते हैं.