IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में भारतीय मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया ने दी है बराबरी की टक्कर, जानें यहां कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े
IND vs AUS ODIs Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं, इनमें 64 मैच भारतीय मैदानों पर हुए हैं.
IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (17 मार्च) खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस मैदान पर पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार बार टक्कर हो चुकी है, इसमें तीन बार कंगारू टीम ने ही बाजी मारी है. यानी वानखेड़े में मेजबान भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. वैसे, भारतीय मैदानों पर इन दोनों टीमों के बीच हुए ओवरऑल वनडे मुकाबलों में भी कंगारू टीम ने बराबरी की टक्कर दी है.
भारतीय सरज़मीं पर दोनों टीमों के बीच कुल 64 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 29 मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 30 मैच आए हैं. 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. यानी, टेस्ट क्रिकेट की तरह वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम को घरेलू परिस्थितियों को ज्यादा लाभ नहीं मिला है.
पिछले 10 मैचों में भी बराबरी की टक्कर
भारत में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 10 मुकाबलों में भी 5 मैच टीम इंडिया ने तो 5 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. यानी पिछले सालों में भी यहां बराबरी की टक्कर देखने को मिली है.
कैसा है ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 143 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 53 मुकाबले जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के हिस्से कुल 80 मैच आए हैं. 10 मैच बेनतीजा रहे हैं. यानी ओवरऑल वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी पीछे रही है.
ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी पिछली सीरीज
दोनों टीमों के बीच पिछली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी. नवंबर 2020 में हुई इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले मेजबान टीम के नाम रहे थे. आखिरी मुकाबला भारत ने जीता था. इस तरह पिछली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रही थी.
यह भी पढ़ें...