IND vs AUS 2023: संजू सैमसन को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही थी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं. उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन के चयन पर कोई बयान नहीं दिया. 


अब इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारियों ने संजू सैमसन की उपलब्धता पर बयान दिया है. बीसीसीआई अधिकारियों के मुताबिक संजू सैमसन वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं है और वह इस वक्त अपनी चोट से उबर रहे हैं. 


संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने दिया बड़ा बयान


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, संजू सैमसन अभी भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट से उबर रहे हैं. वह पहले वनडे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. चयनकर्ता संजू सैमसन के बारे में एक फैसला लेंगे कि उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल करना है या नहीं. लेकिन इतने टाइट शेड्यूल को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि संजू सैमसन दूसरे वनडे मैच के लिए उपलब्ध हो पाएंगे.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में चल रहा है. इस मैच में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और इशान किशन टीम में हैं, तो मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के कंधों पर है. रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर भी टीम में मौजूद है. वहीं, इस मैच में भारतीय टीम चार मुख्य तेज गेंदबाज, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ मैदान पर उतरी है.


भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन 35.4 ओवर में मात्र 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. हालांकि, मेहमान टीम ने अपनी पारी की शुरुआत बढ़िया की थी. एक वक्त मिचेल मार्श चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी थी, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और उन्हें 200 से भी कम के स्कोर पर रोक दिया.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS Score Live: 188 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की पारी सिमटी, सिराज-शमी के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने