भारत ने जीत के साथ की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया
IND vs AUS 1st Perth Test: पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.
IND vs AUS 1st Perth Test Highlights: भारतीय टीम ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जीत हासिल करी ली. टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा था. रनचेज में कंगारू टीम 238 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके.
भारत के लिए बैटिंग में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए. जायसवाल ने 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रन स्कोर किए. इसी दौरान विराट कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक (100*) बनाया. वहीं केएल राहुल ने 5 चौकों की मदद से 77 रनों की अहम पारी खेली. जायसवाल, कोहली और राहुल की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 487 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया और ऑस्ट्रेलिया का सामने बड़ा टारगेट रखा.
पूरे मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बुमराह ने पहली पारी में 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को और दूसरी पारी में 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.
ऐसा रहा पूरे मुकाबले का हाल
22 नवंबर से शुरू हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद लगने लगा कि पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया फुस्स हो जाएगी, लेकिन फिर गेंदबाजी में कमाल करेत हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया में कॉन्फिडेंस आया.
फिर दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 487/6 रन बोर्ड पर लगाए और पारी घोषित कर दी. पारी घोषित करने के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य पेश किया. रनचेज में ऑस्ट्रेलिया 238 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह चौथे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.
ये भी पढ़ें...
IPL Auction: 5 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें मिल सकती है बटलर से ज़्यादा रकम, खतरे में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड