IND Vs AUS: केएल राहुल ने पेश की अनूठी मिसाल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ मुरीद
IND Vs AUS: केएल राहुल ने आखिरी वनडे में डेब्यू करने वाली ग्रीन की मदद करके खेल भावना की अनूठी मिसाल पेश की है.
![IND Vs AUS: केएल राहुल ने पेश की अनूठी मिसाल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ मुरीद IND Vs AUS 1st t20, KL Rahul help debutant green in last ODI IND Vs AUS: केएल राहुल ने पेश की अनूठी मिसाल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ मुरीद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/04160509/KL-Rahul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल के मुरीद हो गए हैं. दरअसल, बुधवार को कैमरून ग्रीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस दौरान राहुल ने उनके लिए कुछ ऐसा किया कि वह केएल की तारीफ करते नहीं थक रहे.
टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ग्रीन ने बताया है कि कैसे राहुल ने उनके डेब्यू के दौरान सहज रहने में मदद की. ग्रीन का कहना है कि जो बात केएल राहुल ने उन्हें उनके डेब्यू मैच के दौरान कही उसे वह जिंदगीभर नहीं भूल सकते.
ग्रीन ने अपने डेब्यू का अनुभव सांझा करते हुए कहा, ''मैं इस बात के प्रभावित हूं कि कैसे विकेट के पीछे रहकर राहुल मेरी मदद कर रहे थे. उन्होंने मुझे पूछा कि मैं नर्वस हूं या नहीं. मैंने उन्हें बताया कि थोड़ा तनाव तो है मुझे. इसके बाद उन्होंने कहा तुम युवा हो, कोई बात नहीं. चिंता मत करो तुम अच्छा करोगे.''
गेंदबाजी से किया प्रभावित
बता दें कि डेविड वार्नर के चोटिल होने के बाद कैमरून ग्रीन को भारत के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. अपने डेब्यू मैच में ग्रीन ने चार ओवर गेंदबाजी की. ग्रीन को विकेट को नहीं मिला लेकिन उनकी गेंदों में जो उछाल था उससे वह सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे. बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन ने 21 रन की पारी खेली.
कैमरून ग्रीन ने घरेलू क्रिकेट में अपने ऑलराउंड खेल से खूब चर्चा बंटोरी है. टेस्ट सीरीज में ग्रीन को बतौर ऑलराउंडर खेलने का मौका मिल सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होने जा रही है.
केन विलियमसन ने रोच को गला लगाकर जीता फैंस का दिल, जानें क्यों वायरल हो रही है यह तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)