Visakhapatnam Weather Forecast: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें विशाखापट्टनम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. लेकिन क्या इस मैच में बारिश विलेन बनेगी? मौसम विभाग की मानें तो आज दिन में विशाखापट्टनम का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. जबकि नमी तकरीबन 63 फीसदी रहेगी. इसके अलावा आज विशाखापट्टनम में बारिश की संभावना तकरीबन 60 फीसदी है. मौसम विभाग के मुताबिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने से पहले हल्की बारिश हो सकती है.
तो क्या बारिश के कारण धुल जाएगा मैच...?
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि मैच के वक्त बारिश नहीं होगी. लेकिन टॉस में देरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के कार टॉस के वक्त में देरी संभव है. लेकिन मैच पर बहुत ज्यादा असर पड़े, इस बात के आसार नहीं हैं. लेकिन मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं. बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं, आज सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद टी20 सीरीज में आमने-सामने होगी दोनों टीमें...
पिछले दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हुई थी. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया. वहीं, भारतीय टीम तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई. बहरहाल, अब दोनों टीमें 5 टी20 मैचों की सीरीज में दम दिखाएगी. विशाखापट्टनम के बाद सीरीज के मुकाबले तिरूवनंतपुरम, गुवाहाटी, रायपुर और बैंगलोर में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-