Most Sixes in T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज (20 सितंबर) से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास T20I के सिक्सर किंग बनने का मौका होगा. वह T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से महज एक छक्का पीछे हैं.


कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 172 छक्के दर्ज हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम रोहित शर्मा का है. रोहित अब तक टी20 इंटरनेशनल में 171 छक्के जड़ चुके हैं. यानी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित अगर दो छक्के जड़ देते हैं तो वह T20I के सिक्सर किंग बन सकते हैं.


सबसे ज्यादा चौके जड़ने में भी दूसरे नंबर पर हैं रोहित
रोहित शर्मा T20I में 323 चौके जड़ चुके हैं. यहां सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. पहले पायदान पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं, जिन्होंने 344 T20I चौके जड़े हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. विराट 319 चौकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. 


T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित 
रोहित शर्मा ने अब तक 136 T20I मैचों में 3620 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यहां दूसरे नंबर पर विराट कोहली (3,584) और तीसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल (3,497) का नाम आता है. रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी औसत 32.32 और स्ट्राइक रेट 140.63 है. वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में चार शतक भी जड़ चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे विराट कोहली, पैट कमिंस ने खुद कही यह बात


  Pakistan T20 WC Squad: 'उसे टीम में चुना गया क्योंकि रमीज़ राजा उसे पसंद करते हैं', पूर्व पाक क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान