IND vs AUS 1st T20: भारत ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल, हेड और जम्पा को प्लेइंग इलेवन में नहीं किया शामिल
IND vs AUS 1st T20I Toss Playing XI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.
AUS vs IND 1st T20I Toss Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. सीरीज़ के लिए टीम इंडिया युवा स्क्वाड के साथ उरती है, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में है, जबकि मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं. मुकाबले के लिए दोनों टीमें बड़ी दिलचस्प प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं.
भारत के स्क्वाड में तीन ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे. इन खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन और तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. हालांकि फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा बने थे. वहीं आज के मुकाबले में तीनों खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड और एडम जम्पा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है. हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेली थी.
टॉस के बाद क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है, बाद में ओस आनी चाहिए, जिससे पिच बेहतर हो. यह थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सुरंग के अंत में हमेशा रोशनी होती है. कई पॉजिटिव हैं और सीरीज़ के लिए उत्साहित हैं. लड़कों ने बहुत सारा फ्रेंचाइजी और घरेलू क्रिकेट खेला है. उनसे सिर्फ यही कहा कि खुद को व्यक्त करो. वाशिंगटन, शिवम और आवेश बाहर बैठे हैं.
क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?
टॉस के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा, “हम भी पहले गेंदबाजी करते, थोड़ी मुश्किल दिख रही है और बाद में ओस आ सकती है. युवा खिलाड़ियों पास भारत में खेलने का हमेशा मौका होता है. अगले वर्ल्ड कप से पहले 10-12 मैच हैं और उसकी ओर देख रहा हूं. वर्ल्ड कप के कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे हैं, जिसमें- मैक्सवेल, जम्पा और हेड शामिल हैं.”
भारत की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.
ये भी पढ़ें...
एमएस धोनी की CSK को लगा बड़ा झटका, IPL के अगले सीजन से बाहर हुए बेन स्टोक्स; जानिए वजह