IND vs AUS: फॉर्मेट बदला, ऑस्ट्रेलिया का अंदाज़ नहीं! भारत को दिया 209 का लक्ष्य, इंग्लिस ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
IND vs AUS 1st T20I Innings Highlights: वनडे से टी20 में आई ऑस्ट्रेलिया ने किसी भी तरह से अपने आक्रामक रवैये में बदलाव नहीं किया. पहले टी20 में 20 विशाखापट्टनम के मैदान पर 20 ओवर में 208 रन बनाए.
AUS vs IND 1st T20I Innings Highlights: भले ही फॉर्मेट बदल गया हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारत पर हावी होना नहीं बदला. वर्ल्ड कप का फाइनल हराकर भारत से खिताब छीनने वाली ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए जोश इंग्लिस ने 220 के स्ट्राइक रेट से 110 और स्टीव स्मिथ ने 52 रन बनाए. भारत के लिए बिश्नोई और कृष्णा ने 1-1 विकेट झटके.
विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड की ओर से कहा गया था कि हम भी टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते, लेकिन कंगारू बल्लेबाज़ों ने पहले बैटिंग को खुद पर बिल्कुल भी हावी नहीं होने दिया. कंगारू टीम को पहला झटका 5वें ही ओवर में लग गया था, लेकिन उसके बाद जोश इंग्लिस और स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 130 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की.
वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शतक लगाते हुए 137 रनों की पारी खेली थी. वहीं आज, जोश इंग्लिस ने 110 रनों की पारी से भारतीय गेंदबाज़ों को छकाया. इंग्लिस ने 50 गेंदों में 11 चौके और 08 छक्कों की मदद से 110 रन स्कोर किए. इंग्लिस ने भारतीय गेंदबाज़ों को जमकर आड़े हाथों लिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 220 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की.
जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने खड़ा किया विशाल स्कोर
पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर ही पहला विकेट गंवा दिया. स्पिनर रवि बिश्नोई ने मैथ्यू शॉर्ट को 13 (11 गेंद) रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. लेकिन इसके बाद युवा भारतीय गेंदबाज़ जोश इंग्लिस और स्टीव स्मिथ के चौके-छक्के ही देखते नज़र आए. दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 130 रनों की साझेदारी की, जो 16वें ओवर में स्टीव स्मिथ के रन आउट होने से टूटी.
इसके बाद 18वें ओवर की दसरी गेंद पर जोश इंग्लिस पवेलियन लौटे, जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. इसके बाद नंबर चार पर उतरे मार्क स्टोइनिस 7* रनों पर और नंबर पांच पर उतरे टिम डेविड 19* रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 208 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया. पारी के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की ओर से काफी खराब फील्डिंग देखने को मिली. फील्डिंग में कई कुछ युवा खिलाड़ियों ने कैच छोड़े.
जमकर हुई भारतीय गेंदबाज़ों की धुनाई
मुकाबले की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए. स्पिनर रवि बिश्नोई ने 1 विकेट ज़रूर लिया, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 13.50 की इकॉनमी से 54 रन खर्चे. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 1 विकेट चटकाया. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 50 रन खर्चे. वहीं अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 41, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 32 और मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 29 रन खर्चे. पारी के आखिरी ओवर में मुकेश कुमार ने कमाल किया और सिर्फ 5 रन खर्चे.
ये भी पढ़ें...
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए? आशीष नेहरा ने दिया ये जवाब