IND vs AUS 1st T20: मोहाली में भारत ने जीते हैं अपने सभी टी20 मुकाबले, जानें इस मैदान से जुड़े 10 बड़े फैक्ट्स
IND vs AUS: मोहाली में भारत का T20I में जीत का प्रतिशत 100 रहा है. टीम इंडिया ने यहां अपने तीनों मुकाबले आसानी से जीते हैं.
Mohali T20Is Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कुछ ही देर में मोहाली (Mohali) में शुरू होने वाला है. यह मैदान टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद शानदार रहा है. यहां टीम इंडिया ने अब तक हुए अपने सारे टी20 मैच जीते हैं. इन मैचों को जीतने में टीम इंडिया को ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ी है. इस मैदान से जुड़े 10 अहम फैक्ट्स क्या हैं? यहां जानें..
1. टीम इंडिया ने मोहाली में तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन तीनों में भारत को 6 या 6 से ज्यादा विकेट से जीत मिली है.
2. मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 मुकाबला भी हो चुका है. मार्च 2016 में हुए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी थी.
3. मोहाली के मैदान में T20I का सर्वोच्च स्कोर 211/4 रहा है. यह स्कोर टीम इंडिया ने दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
4. मोहाली के मैदान का T20I में न्यूनतम स्कोर 149/5 रहा है. यह स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने सितंबर 2019 में भारत के खिलाफ बनाया था.
5. मोहाली में T20I में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. उन्होंने दो मैचों में 154 रन जड़े हैं.
6. मोहाली में T20I का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी विराट के नाम दर्ज है. विराट ने मार्च 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंद पर 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
7. मोहाली में युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा T20I छक्के जड़े हैं. उन्होंने यहां 6 छक्के लगाए हैं.
8. मोहाली में सबसे सफल T20I गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर रहे हैं. उन्होंने यहां 2 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं.
9. इस मैदान पर एक पारी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी जेम्स फॉकनर के नाम ही है. उन्होंने मार्च 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
10. मोहाली के मैदान पर सबसे ज्यादा मैच रवीन्द्र जडेजा (3) ने खेले हैं. हालांकि एक भी बार उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. गेंदबाजी में उन्हें एक विकेट हासिल हुआ है.
यह भी पढ़ें...