Australia Possible Playing11: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. यहां तैयार की गई पिच को देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपनी फर्स्ट चॉइस प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने अब तक अपनी प्लेइंग-11 का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि वह अपनी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या को कुछ कम कर सकते हैं.


दरअसल, नागपुर की पिच के दोनों छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप वाले एरिये पर न तो ज्यादा रोलिंग हुई है और न ही ज्यादा पानी दिया गया है. यह हिस्सा सूखा छोड़ा गया है. ऐसे में यह हिस्सा मैच के दौरान जल्द ही टूट जाएगा और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को इससे बड़ा नुकसान होगा. उनके लिए पिच पर टिके रहना मुश्किल हो जाएगा.


ऑस्ट्रेलिया टॉप-8 में से 6 बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इनमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मैट रेनशॉ, ट्रेविस हेड और एश्टन एगर शामिल हैं. ऐसे में अब पैट कमिंस इनमें से एकाध बल्लेबाज को बाहर बैठाकर पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल कर सकते हैं. संभव है कि मैट रेनशॉ को बेंच पर बैठना पड़े. यह भी माना जा रहा है कि 22 वर्षीय टोड मर्फी को भी टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.


मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरून ग्रीन पहले टेस्ट से गैरमौजूद रहेंगे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की फास्ट बॉलिंग की कमान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड के कंधों पर ही रहेगी. यहां ऑस्ट्रेलिया टीम दो से तीन स्पिनर खिला सकती है. जानें कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11...


ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नल लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर/टोड मर्फी, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.


यह भी पढ़ें...


Test Cricket History: 146 साल पहले हुई थी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, जानिए उसके 25 साल तक किन खिलाड़ियों का रहा दबदबा