IND vs AUS 1st Test Day 3 Highlights: पर्थ टेस्ट का तीसरा दिन भारत के नाम रहा. मुकाबले में टीम इंडिया काफी आगे दिखी. वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया की हालत खस्ता नजर आई. तीसरे दिन कोहली के बल्ले से शतक निकला. इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 4.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरा दिए. अब टीम इंडिया जीत से सिर्फ 7 विकेट दूर है.


ऐसा रहा पूरा दिन 


तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया की बैटिंग के साथ हुई. भारतीय टीम ने 172/0 रनों के साथ तीसरे दिन की शुरुआत की थी. इस दौरान यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर थे. जायसवाल ने कमाल करते हुए 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 161 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल ने उनका खूब साथ निभाया. राहुल ने 5 चौकों की मदद से 77 रन स्कोर किए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की. 


जायसवाल और राहुल के विकेट के बाद टीम इंडिया ने कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए. फिर विराट कोहली ने दारोमदार संभाला और शानदार शतक जड़ दिया. कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100* रन बनाए. इस दौरान नितीश कुमार रेड्डी ने अंत में कोहली का खूब साथ निभाया. रेड्डी ने 27 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. 


कोहली का शतक पूरा होने के बाद टीम इंडिया ने 487/6 रनों पर पारी घोषित कर दी. पारी घोषित करने के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा. 


दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का हुआ कबाड़ा


लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 3 विकेट गंवा दिए. दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4.2 ओवर में 12/3 रन रहा. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया. बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया. वहीं सिराज ने पैट कमिंस को चलता किया. 


 


ये भी पढे़ं...


Virat Kohli Century: विराट कोहली ने ऑस्ट्रलिया में जड़ा शतक, करीब 500 दिन बाद टेस्ट में गरजा किंग का बल्ला