IND vs AUS: अश्विन-जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पारी और 132 रनों से भारत ने जीता नागपुर टेस्ट
IND vs AUS 1st Test Day 3: भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 91 रन ही बना सकी.
LIVE
![IND vs AUS: अश्विन-जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पारी और 132 रनों से भारत ने जीता नागपुर टेस्ट IND vs AUS: अश्विन-जडेजा के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पारी और 132 रनों से भारत ने जीता नागपुर टेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/4e9b184f47109029e3cead2fe24d24591676105269072143_original.jpg)
Background
India vs Australia 1st Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहल टेस्ट के शुरुआती दो दिन टीम इंडिया के नाम रहे. पहले दिन जहां मेज़बान टीम ने मेहमानों के सिर्फ 177 रनों पर समेत दिया. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने सात विकेट पर 321 रन बना लिए. पहली पारी में भारत की कुल बढ़त अब तक 144 रनों की हो चुकी है.
दूसरे दिन स्टम्प्स के समय रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच में 8वें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है. हालांकि, नागपुर टेस्ट का दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी के लिए भी खास रहा. मर्फी ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही एक पारी में पांच विकेट लेने का जादुई आंकड़ा छू लिया.
दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम ने गंवा दिए 2 विकेट
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने शुरू में संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. अश्विन ने इस दौरान कुछ शानदार शॉट भी लगाए लेकिन 62 गेंदों का सामना करने के बाद वह 23 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार बन गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे चेतेश्वर पुजारा से सभी को एक लंबी पारी की उम्मीद थी.
चेतेश्वर पुजारा ने आते ही सकारात्मक तरीके से खेलने के संकेत भी दिए लेकिन वह भी 14 गेंदों में 7 रन बनाकर टॉड मर्फी की लेग साइड की तरफ जाती एक गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. यहां से कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को लंच से पहले कोई और झटका नहीं लगने दिया. पहले सत्र का खेल जब खत्म हुआ तो भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे.
दूसरे सत्र में कप्तान रोहित का शतक तो विराट और सूर्या लौटे पवेलियन
लंच के बाद जैसे ही दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हुई तो भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में चौथा बड़ा झटका लगा. कोहली सिर्फ 12 रन बनाकर इस पवेलियन लौट गए जबकि इसके बाद बल्लेबाज करने मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत चौका लगाकर तो की लेकिन वह भी 20 गेंदों का सामना करने के बाद 8 रन बनाकर नैथन ल्योन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
168 के स्कोर तक आधी भारतीय टीम के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम की इस मैच में वापसी करना शुरू किया. इसी बीच रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक भी पूरा किया और जब चायकाल के समय खेल को रोका गया तो उस समय तक भारतीय टीम 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना चुकी थी.
कप्तान रोहित लौटे पवेलियन लेकिन जडेजा और अक्षर की जोड़ी ने बल्ले से दिखाया कमाल
दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी सफलता भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगी जिनको कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने 120 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा जबकि टीम को 7वीं सफलता भी जल्द केएस भरत के रूप में मिल गई जो सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यहां से सभी को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को जल्द ही समेट देगी लेकिन अक्षर और जडेजा की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया.
रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया को इस पहले टेस्ट मैच में एक बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रवींद्र जडेजा जहां 66 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं वहीं अक्षर पटेल भी 52 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कंगारू टीम की तरफ से टॉड मर्फी अभी तक 5 जबकि नैथन ल्योन और कप्तान पैट कमिंस 1-1 विकेट हासिल कर चुके हैं.
भारत की जीत
India vs Australia 1st Test highlights: 2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 100 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 177 रन बना सकी थी. इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए और 223 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. वहीं दूसरी पारी में कंगारू टीम सिर्फ 91 रन ही बना सकी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में भारत के लिए अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 37 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 25 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनर्स के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सका.
ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) - 91/10 रन (32.3 ओवर)
श्रीकर भरत ने गजब की फुर्ती दिखाई और स्कॉट बोलैंड को स्टंप कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) - 91/9 रन (32.2 ओवर)
मोहम्मद शमी की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने एक रन लिया.
ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) - 90/9 रन (32.1 ओवर)
डॉट गेंद. मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना.
ऑस्ट्रेलिया vs भारत, तीसरा दिन: ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) - 90/9 रन (31.6 ओवर)
डॉट गेंद. रवींद्र जडेजा की छटवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)