India vs Australia 1st Test: घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के सामने एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब किसी के पास नहीं है. दरअसल, खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर रोहित की जगह पारी की शुरुआत कौन करेगा? 


रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मिस कर सकते हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद विकेटीकपर ध्रुव जुरेल और केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था. बताया जा रहा था कि यह कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट का 'मास्टर प्लान' है. 


बता दें कि भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट खेल रही है. दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे तो सभी समझ गए कि राहुल को क्यों ऑस्ट्रेलिया भेजा गया और क्यों वह ओपनिंग करने उतरे. दरअसल, रोहित की जगह राहुल को ओपनिंग के लिए तैयार किया जा रहा था. हालांकि, राहुल दोनों पारियों में फ्लॉप हो गए. पहली पारी में उन्होंने चार रन बनाए और दूसरी पारी में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


अब जब यह मास्टर प्लान फुसकी बम साबित हुआ है तो फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि राहुल के साथ-साथ दूसरे ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन भी फ्लॉप रहे. वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके. ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. 


अब लेना होगा 'गंभीर' फैसला 


घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले केएल राहुल को जब दोबारा ओपनिंग के लिए भेजा गया तो साफ हो गया कि आखिर टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहा है. ऐसे में ईश्वरन और राहुल दोनों के फ्लॉप होने पर अब टीम इंडिया के सभी जिम्मेदार लोगों को गंभीर फैसला लेना होगा. इंडिया ए के लिए राहुल के साथ गए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया है. जुरेल ने पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 68 रन बनाए. अब सवाल यह है कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी.