IND vs AUS 1st Test Mitchell Starc And Harshit Rana: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पर्थ के पर्थ स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए मैदान पर हैं. मुकाबले में अब तक तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारतीय पेसर हर्षित राणा की फिरकी ले ली. स्टार्क ने हर्षित से कहा कि वह उनसे तेज गेंद फेंकते हैं.
हर्षित और स्टार्क के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षित बैटिंग करने वाले स्टार्क को एक तेज बाउंसर मारते हैं. गेंद स्टार्क के बल्ले का बहारी किनारा लेते हुए स्लिप की तरफ जाती है.
इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास आते हैं. हर्षित को अपने करीब देखकर स्टार्क कहते हैं, "हर्षित, तुमसे तेज गेंद फेंकता हूं." स्टार्क से इतना सुनने के बाद हर्षित मुस्कुरा देते हैं.
बताते चलें कि हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में एक साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जिससे दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हैं. हर्षित को केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया, जबकि स्टार्क रिटेन लिस्ट में जगह हासिल नहीं कर सके.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया हुई फुस्स
टीम इंडिया को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम भी बैटिंग करते हुए पहली पारी में फुस्स दिखाई दी. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2 चौकों की मदद से 26 रन स्कोर किए. स्टार्क ने इस दौरान 112 गेंदों का सामना किया. भारत के लिए इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. बाकी 3 विकेट हर्षित राणा और 2 मोहम्मद सिराज को मिले.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर टीम इंडिया ने किया कमाल, शर्मसार हुए कंगारू