Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लगे हैं. इस मुकाबले में कंगारु टीम में तेज गेंदबाज जोस हेडलवुड और मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे. उधर, भारतीय टीम भी इस मैच में कई बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में उतरेगी. भारतीय टीम से ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी तो पहले से ही बाहर हैं, अब श्रेयस अय्यर भी यह टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में अब इन दोनों टीमों में से पहले टेस्ट में किसका दावा मजबूत नजर आ रहा है, आइये जानते हैं..


नागपुर में मिलेगा स्पिन ट्रैक, नहीं खलेगी हेजलवुड और स्टार्क की कमी
हेजलवुड और स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लीड बॉलर हैं. इन दोनों गेंदबाजों को भारत में खेलने का अनुभव भी है. दोनों तेज गेंदबाजों का पहले टेस्ट से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए झटका जरूर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास इन दोनों गेंदबजों के विकल्प हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो स्टार्क और हेजलवुड की कमी नहीं खलने देंगे. अगर ऑस्ट्रेलिया तीसरे फास्ट बॉलर को रखती है तो उसके पास लान्स मॉरिस का विकल्प होगा, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.


वैसे नागपुर की विकेट स्पिनर्स को ज्यादा मदद देती है, ऐसे में संभव है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर्स को जगह दे. अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को हेजलवुड और स्टार्क की बिल्कुल कमी नहीं खलेगी. स्पिनर्स में नाथन लियोन और एश्टोन एगर ऑस्ट्रेलिया के लिए विदर्भ के मैदान में तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. बाकी बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया लाजवाब है. टीम के पास टॉप ऑर्डर से लेकर निचले क्रम तक अच्छे बल्लेबाज हैं और सभी लय में भी हैं.


भारतीय टीम के पास भी विकल्पों की है भरमार
भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नहीं होना तगड़ा झटका है. श्रेयस अय्यर फिलहाल टेस्ट में डेब्यू से लेकर अब तक लाजवाब रहे हैं. वहीं, पंत और बुमराह ने भारत को कई अहम टेस्ट मुकाबले जिताए हैं. वैसे सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत की कमी पूरी कर सकते हैं लेकिन उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. श्रेयस अय्यर की जगह भारत के पास शुभमन गिल होंगे जो फिलहाल लाजवाब लय में हैं. वहीं, बुमराह की बात करें तो भारतीय टीम ने अब उनके बिना खेलना सीख लिया है और मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी उनकी कमी पूरी कर सकते हैं.


...तो कौन है ज्यादा मजबूत?
दोनों टीमों में कुछ बड़े खिलाड़ी गैर मौजूद रहेंगे लेकिन इसके बावजूद इन टीमों के पास अच्छे विकल्प हैं और इन विकल्पों के साथ टीमें मजबूत बनी रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया का हालिया टेस्ट रिकॉर्ड भारत के मुकाबले बहुत बेहतर रहा है और उसकी पूरी टेस्ट स्क्वाड लय में भी है. इधर भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टेस्ट में बेरंग नजर आ रहे हैं लेकिन भारतीय सरज़मीं पर खेलने का उन्हें काफी फायदा मिलेगा. टीम इंडिया को घरेलू मैदानों पर हराना विदेशी टीमों के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है. ऐसे में फिलहाल दोनों में से कोई भी टीम पहले टेस्ट में बाजी मार सकती है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: 26 साल पहले हुई थी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, टीम इंडिया का रहा है दबदबा, जानिए किसे कितनी बार मिली जीत