Josh Hazlewood ruled out of Nagpur Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. यहां कंगारुओं के चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 


पिछले महीने सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने के बाद बायें पैर में अकिलिस की चोट से उबरने के बाद जोश हेजलवुड के टेस्ट सीरीज के पहले हाफ से बाहर होने की संभावना है. हेज़लवुड ने अलूर में ऑस्ट्रेलिया के प्री-सीरीज़ कैम्प में भी हिस्सा नहीं लिया है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोश हेजलवुड 7 फरवरी को नागपुर में गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे. हालांकि यह निश्चित है कि वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है.


दिल्ली में 17 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भी उनकी उपलब्धता संदेह में है. भारत के खिलाफ अहम सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. दरअसल, चोटिल होने की वजह से मिचेल स्टार्क भी नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.


जोश हेजलवुड ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के अंतिम सत्र से पहले कहा, "पहले टेस्ट में खेलने को लेकर अभी श्योर नहीं हूं. यह अभी भी कुछ दिन दूर है. मंगलवार को मैं गेंदबाजी का अभ्यास करूंगा. इस समय वर्कलोड मैनेजमेंट थोड़ा सा है. मैं घर में दौरे से पहले काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था."


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर. 


नोट- मिचेल स्टार्क चोट की वजह से पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे. अब जोश हेजलवुड पहले टेस्ट से बाहर हो गए. कैमरून ग्रीन भी अभी तक फिट घोषित नहीं हुए.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: आखिर क्यों अश्विन से इतना डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई? आंकड़ो से जानिए कंगारुओं की घबराहट की वजह