IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. दोनों ही टीमें अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुईं हैं. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के मैच विनर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत गैर मौजूद हैं, ऐसे में उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएस भरत को पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.


ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे थे, इसके चलते वह टीम इंडिया से फिलहाल लंबे समय के लिए बाहर हो चुके हैं. वहीं केएस भरत की बात की जाए तो वह पिछले एक साल से अधिक समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है.


केएल राहुल नहीं करेंगे विकेटकीपिंग! 
अब तक ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. लेकिन राहुल की फिटनेस को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी देना टीम के लिए काफी बड़ा खतरा बन सकती है.


बीसीसीआई के एक सूत्र ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा है कि पिछले एक साल में केएल राहुल कई बार चोटिल हो चुके हैं. ऐसे में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर खिलाना सही फैसला नहीं होगा. टेस्ट फॉर्मेट में आपको एक विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज की आवश्यकता होती है. टीम में इस समय भरत और इशान दो विकेटकीपर मौजूद हैं. ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि वह किसे प्लेइंग इलेवन में मौका देती है.


प्रथम श्रेणी क्रिकेट में केएस भरत का है शानदार रिकॉर्ड
केएस भरत का घरेलू क्रिकेट में अभी तक करियर देखा जाए तो आंध्रा के लिए खेलने वाले इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अब तक 86 मैचों की 135 पारियों में 37.95 के औसत से 4707 रन अब तक बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से अब तक 9 शतकीय और 27 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. वहीं, भरत आईपीएल में भी अब तक 10 मैच खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 28.43 के औसत से कुल 199 रन दर्ज हैं.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल पैदा करेंगे अक्षर पटेल, शेन वॉट्सन ने बताई वजह