IND vs AUS 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच आज से शुरू, जानें पहले मुकाबले से जुड़ी बड़ी बातें
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो रही है. पहला मैच नागपुर में सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का रोमांच आज (9 फरवरी) से शुरू हो रहा है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. सुबह 9.30 बजे दोनों टीमें मैदान पर होंगी. भारतीय टीम पिछली तीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार जीतती आ रही है. इसके साथ ही वह पिछले 18 साल में एक बार भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से घरेलू मैदानों पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. ऐेसे में टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भी हावी नजर आ रहा है.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त टेस्ट रैंकिंग और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज है. पैट कमिंस के कप्तान बनने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने पिछले एक साल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को एकतरफा शिकस्त दी है. पाकिस्तान को भी उसने उसी के घर में हराया है. इस टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में कंगारु टीम को किसी भी सूरत में कम नहीं आंका जा सकता.
नागपुर की पिच पर मिलेगी भारत को मदद
नागपुर की पिच हमेशा की तरह इस बार भी स्पिनर्स का साथ देने वाली रहेगी. यहां पहले ही दिन से स्पिनर्स को मदद मिलने लगेगी. तीसरे-चौथे दिन स्पिनर्स का सामना करना बेहद मुश्किल हो सकता है. यहां बाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा.
दरअसल, नागपुर की पिच के दोनों छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप वाला एरिया सूखा रखा गया है, यानी यहां न तो पानी दिया गया है और न ही रोलिंग की गई है. ऐसे में यह हिस्सा मैच के दौरान जल्द ही टूट जाएगा, जिससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ज्यादा तकलीफ होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम के टॉप-8 में से 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जबकि भारतीय प्लेइंग-11 में एकाध खिलाड़ी ही बाएं हाथ का रहने की उम्मीद है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, केएस भरत, आर अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नल लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर/टोड मर्फी, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें...