IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने का हिस्सा सूखा, जानिए इससे कैसे होगा टीम इंडिया को फायदा
Nagpur Pitch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है. यहां की पिच कुछ इस तरह से तैयार की गई है, जिससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा.
![IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने का हिस्सा सूखा, जानिए इससे कैसे होगा टीम इंडिया को फायदा IND vs AUS 1st Test Nagpur Pitch will be difficult for Left hander batters indias Advantages IND vs AUS 1st Test: नागपुर की पिच पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने का हिस्सा सूखा, जानिए इससे कैसे होगा टीम इंडिया को फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/be65b07e7f7bf7bf848a5158006fed971675849869775300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
VCA Stadium Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल (9 फरवरी) से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के ठीक पहले टीम इंडिया ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. भारतीय टीम प्रबंधन के कहने पर पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर की पिच को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बड़ी मुसीबत आ सकती है.
दरअसल, नागपुर की पिच के दोनों छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप वाला एरिया सूखा छोड़ दिया गया है. यानी यहां न तो पानी दिया गया है और न ही रोलिंग की गई है. इस कारण यह हिस्सा मैच के दौरान जल्द ही टूट जाएगा. इससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों का पिच पर टिके रहना मुश्किल हो जाएगा.
Interesting treatment of the pitch in Nagpur. The groundstaff watered the entire centre of the surface & only the length areas outside the left-hander’s leg stump & then rolled only the centre, stopping short every time they got to the good length areas at both ends #IndvAus pic.twitter.com/Myr2ZblqCg
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) February 7, 2023
यहां ऑस्ट्रेलिया की ही मुसीबत होगी क्योंकि उसके टॉप-8 में से 6 बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इनमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मैट रेनशॉ, ट्रेविस हेड और एश्टन एगर शामिल हैं. जबकि भारत की पूरी स्क्वाड में केवल तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. इनमें ईशान किशन, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल है. यहां ईशान के फिलहाल प्लेइंग-11 में शामिल होने के कोई आसार नहीं है. वहीं जडेजा और अक्षर में से भी किसी एक को ही टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में यह पिच भारत के लिए मैच जिताऊ साबित हो सकती है.
विवादों में आ गई है पिच
नागपुर की इस पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जमकर बौखलाहट देखी जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस पिच को लेकर भारत पर निष्पक्ष पिच नहीं बनाने के आरोप लग रहे हैं. वैसे भी पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय पिचों को लेकर काफी बयानबाजी सामने आई है. इनमें यहां तक कहा गया है कि BCCI अभ्यास मैचों में अलग तरह की पिच प्रदान करती है, जबकि जहां टेस्ट मैच होता है, उस पिच का बर्ताव पूरी तरह अलग होता है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)