VCA Stadium Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल (9 फरवरी) से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के ठीक पहले टीम इंडिया ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. भारतीय टीम प्रबंधन के कहने पर पहले टेस्ट मैच के लिए नागपुर की पिच को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बड़ी मुसीबत आ सकती है.
दरअसल, नागपुर की पिच के दोनों छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप वाला एरिया सूखा छोड़ दिया गया है. यानी यहां न तो पानी दिया गया है और न ही रोलिंग की गई है. इस कारण यह हिस्सा मैच के दौरान जल्द ही टूट जाएगा. इससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों का पिच पर टिके रहना मुश्किल हो जाएगा.
यहां ऑस्ट्रेलिया की ही मुसीबत होगी क्योंकि उसके टॉप-8 में से 6 बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इनमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मैट रेनशॉ, ट्रेविस हेड और एश्टन एगर शामिल हैं. जबकि भारत की पूरी स्क्वाड में केवल तीन बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. इनमें ईशान किशन, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल है. यहां ईशान के फिलहाल प्लेइंग-11 में शामिल होने के कोई आसार नहीं है. वहीं जडेजा और अक्षर में से भी किसी एक को ही टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में यह पिच भारत के लिए मैच जिताऊ साबित हो सकती है.
विवादों में आ गई है पिच
नागपुर की इस पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जमकर बौखलाहट देखी जा रही है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस पिच को लेकर भारत पर निष्पक्ष पिच नहीं बनाने के आरोप लग रहे हैं. वैसे भी पिछले कई दिनों से ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय पिचों को लेकर काफी बयानबाजी सामने आई है. इनमें यहां तक कहा गया है कि BCCI अभ्यास मैचों में अलग तरह की पिच प्रदान करती है, जबकि जहां टेस्ट मैच होता है, उस पिच का बर्ताव पूरी तरह अलग होता है.
यह भी पढ़ें...