IND vs AUS: टीम इंडिया के पास 14 साल पुराना कारनामा दोहराने का मौका, धोनी-सचिन ने किया था शानदार प्रदर्शन
Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का अब तक का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
India vs Australia 1st Test Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में गुरुवार से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने काफी पसीना बहाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है. उसका नागपुर में अब तक का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने यहां पिछले दो टेस्ट मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. वह यहां कुल चार टेस्ट मैच जीती है. भारतीय टीम के पास 2008 वाला कारनामा दोहराने का मौका है.
टीम इंडिया ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में नवंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था. दरअसल यहां 6 नवंबर से चौथा टेस्ट मैच खेला गया था. धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 441 रन बनाए. इस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 109 रनों की पारी खेली. जबकि सौरव गांगुली ने 85 रनों का योगदान दिया था. धोनी ने अर्धशतक लगाया था. दूसरी पारी में भारतीय टीम 295 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इसमें वीरेंद्र सहवाग ने 92 रनों की पारी खेली थी. धोनी ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया.
भारत के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 355 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इस दौरान साइमन कैटिस ने शतक जड़ा. उन्होंने 102 रन बनाए. जूबकि माइकल हसी ने 90 रनों की अहम पारी खेली. कंगारू टीम दूसरी पारी में महज 209 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने 172 रनों से जीत दर्ज की. टीम इंडिया की यह जीत बेहद अहम रही थी. भारत ने चार मैचों की इस सीरीज को 2-0 से जीत लिया था. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने 320 रनों से जीत दर्ज की. वहीं तीसरा मैच भी ड्रॉ हो गया था.
टीम इंडिया का अगर विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट रिकॉर्ड देखें तो वह प्रभावी रहा है. भारत ने यहां कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान चार मैचों में जीत दर्ज की है. भारत को यहां सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: KS Bharath और Ishan Kishan में से प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगी जगह? देखें कौन है नागपुर टेस्ट का दावेदार