इंडिया के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क सोमवार को दोबारा टीम के साथ जुड़ेंगे. पहला टी20 मुकाबला खेलने के बाद स्टार्क निजी कारणों से सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से हटने का फैसला किया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के दोबारा टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ''हम सोमवार को स्टार्क के टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. हम स्टार्क के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्टार्क का टीम के साथ वापस जुड़ना हमारे लिए बहुत अच्छी बात है.''
स्टार्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी होना टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है. स्टार्क का पिंक बॉल के साथ प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. स्टार्क ने पिंक बॉल से 10 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 59 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं डे-नाइट टेस्ट में स्टार्क 42 विकेट ले चुके हैं.
इन खिलाड़ियों का खेलना तय
स्टार्क के अलावा पहले टेस्ट मैच में पैट कमिंस और जोस हेजलवुड का खेलना भी तय माना जा रहा है. इस स्थिति में जेम्स पैटिंसन को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई की ओर से पहले टेस्ट में किसी नए खिलाड़ी के डेब्यू की संभावना भी नहीं है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए असल समस्या ओपनिंग बल्लेबाजों की बनी हुई है. डेविड वार्नर और विल पोकोवस्की चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, जबकि जो बर्न्स बिल्कुल ऑउट ऑफ फॉर्म नज़र आ रहे हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस हैरिस को टीम के साथ जोड़ा है.
टीम के स्टार बल्लेबाज लाबुशेन ने भी ओपनिंग का जिम्मा संभालने की बात कही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट लाबुशेन के स्लॉट को लेकर क्या फैसला लेता है यह देखने वाली बात होगी.
IND Vs AUS: डे-नाइट टेस्ट है टीम इंडिया के लिए चुनौती, काम नहीं आएगा पुराना अनुभव