India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पर्थ टेस्ट से पहले चोटिल हो गए. लेकिन सबसे ज्यादा गंभीर चोट शुभमन गिल को लगी. गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे. लेकिन वे अब फिट हैं. सरफराज खान को भी हल्की चोट लगी थी. हालांकि वे भी ठीक है. इस बीच सबसे अहम बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं होंगे. लिहाजा टीम इंडिया के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना सिरदर्द बन सकता है.


दरअसल रोहित बेटे के जन्म के बाद कुछ वक्त और परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. वे इसी वजह से पर्थ टेस्ट में नहीं होंगे. उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. राहुल चोटिल हो गए थे. लेकिन बीसीसीआई ने रविवार शाम जानकारी दी कि वे अब फिट हैं. लिहाजा अब ओपनिंग के लिए मैदान पर आ सकते हैं.


प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा या आकाश दीप? किसे मिलेगा मौका -


टीम इंडिया के पास बॉलिंग के लिए कई अच्छे विकल्प हैं. बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. अब इनके साथ और कौन होगा, यह कहना अभी मुश्किल है. हेड कोच गौतम गंभीर का फैसला अहम होगा. प्रसिद्ध टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. आकाश दीप का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इन दोनों के साथ हर्षित भी दावेदार हैं.


मिडिल ऑर्डर के लिए किसे-किसे मिलेगी जगह -


विराट कोहली चार नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. उनके साथ-साथ ऋषभ पंत और सरफराज खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. पंत अनुभवी हैं और भरोसेमंद भी हैं. ध्रुव जुरेल पर भी विचार किया जा सकता है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी पर्थ टेस्ट के लिए मौका मिल सकता है.


यह भी पढ़ें : पर्थ टेस्ट के लिए पुजारा को मिली खास जिम्मेदारी, नई भूमिका में आएंगे नजर