India vs Australia 1st Test Probable Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 9 फरवरी से शुरू हो रहा है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है. यहां की पिच हमेशा से स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद देती रही है. यहां पहले ही दिन से स्पिनर्स को थोड़ी-थोड़ी मदद मिलने लगती है, तीसरे-चौथे दिन से तो स्पिनर्स का सामना करना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग-11 में कितने स्पिनर शामिल करती है और किस-किस स्पिनर को जगह मिलती है, यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा.


नागपुर टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में चार स्पिनर हैं. इनमें से दो का खेलना तो लगभग तय है. लेकिन विकेट के हालात देखकर इस पर टीम इंडिया तीन स्पिनर भी उतार सकती है. भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसकी स्क्वाड में शामिल चार में से तीन स्पिनर बल्ले से भी जोरदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. ऐसे में अगर वह इन स्पिन ऑलराउंडर्स को प्लेइंग-11 में शामिल करती है तो उसे बल्लेबाजी में काफी गहराई मिल सकती है.


आर अश्विन टेस्ट में जड़ चुके हैं 5 शतक
भारतीय टीम इस मुकाबले में 6 बल्लेबाजों के साथ उतरेगी. अगर इनके साथ वह दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिन ऑलराउंडर उतारती है तो उसके पास 9वें क्रम तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी होंगे. आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हुए पिछले टेस्ट में उन्होंने बल्ले से कमाल करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.


जडेजा, अक्षर और कुलदीप के भी आंकड़े लाजवाब 
रवीन्द्र जडेजा भी गेंद और बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन करते रहे हैं. टेस्ट में 242 विकटों के साथ-साथ वह तीन शतक भी जमा चुके हैं. उन्होंने कई मौकों पर भारत के लिए निर्णायक भूमिका निभाई है. वहीं, अक्षर पटेल ने अब तक केवल 8 ही टेस्ट खेले हैं, लेकिन उन्होंने 14.29 के लाजवाब औसत से 47 विकेट चटकाए हैं. अक्षर निचले क्रम में भारत के लिए बतौर बल्लेबाज भी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. यहां टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव का भी विकल्प है, जो फिलहाल लाजवाब फॉर्म में हैं और टीम इंडिया को वैरायटी दे सकते हैं. कुलदीप यादव ने भारत को विदेशों में कुछ एतिहासिक जीतों में अहम किरदार निभाया है.


अश्विन और अक्षर का खेलना तय!
भारत के लिए इन चार में से किन्हीं दो या तीन गेंदबाजों को चुनना मुश्किल काम होगा. वैसे, हालिया फॉर्म को देखें तो आर अश्विन और अक्षर पटेल का खेलना तय नजर आ रहा है. जडेजा लंबे समय से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में उनको प्लेइंग-11 में चुनना थोड़ा रिस्की साबित हो सकता है. वहीं, अगर भारतीय टीम तीसरे स्पिनर को खिलाना चाहती है तो वह कुलदीप यादव को तरजीह दे सकती है.


वैसे, अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस बार नागपुर की पिच केवल स्पिनर्स को ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों को भी मदद दे सकती है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम दो स्पिन ऑलराउंडर्स के साथ तीन तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकती है.


यह भी पढ़ें...


Test Cricket History: 146 साल पहले हुई थी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, जानिए उसके 25 साल तक किन खिलाड़ियों का रहा दबदबा