IND Vs AUS Adelaide Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में गुरुवार से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. कप्तान विराट कोहली चार मैचों की इस सीरीज में पहला मुकाबला खेलने के बाद इंडिया वापस लौट जाएंगे. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली को आउट करने के लिए स्पेशल प्लान बना रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली को लेकर बनाए जा रहे प्लान के बारे में बताया है.
पेन ने हालांकि कहा है कि वह विराट कोहली को लेकर चिंतित नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ''विराट कोहली बेहद ही खास क्रिकेटर हैं और हमने उनका सामना करने के लिए स्पेशल प्लान बनाया है. हमारे पास उनके खिलाफ रणनीति है जो उनके खिलाफ काम की है और उम्मीद है कि वह उनके खिलाफ काम करेगी. अगर नहीं तो हमारे पास कुछ और प्लान हैं."
स्टार्क की वापसी से खुश हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
पेन ने कहा कि उनके गेंदबाजी आक्रमण में विविधिता कोहली को परेशान करने के लिए काफी है. उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाजी आक्रमण की अच्छी बात यह है कि यह सभी अलग तरह के गेंदबाज हैं. हमारे पास नाथन लॉयन हैं और कैमरून ग्रीन भी. हमारे पास अलग एंगल, अलग स्पीड हैं. हमारे पास काफी सारे विकल्प हैं."
पेन का कहना है कि मिशेल स्टार्क के टीम में वापस आने से टीम को मजबूती मिली है क्योंकि गुलाबी गेंद से उनका रिकार्ड अच्छा है. उन्होंने सात डे-नाइट टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं. आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने कहा, " स्टार्क शानदार हैं. उन्होंने नेट्स में कल काफी तेज गेंदबाजी की. वह शानदार लय में हैं. उनके परिवार में स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन हम उनकी वापसी से उत्साहित हैं. गुलाबी गेंद से उनका रिकार्ड शानदार है. गुलाबी गेंद से उनको डे-नाइट में खेलना बहुत खतरनाक है."