IND vs AUS: टोड मर्फी का धमाकेदार डेब्यू, पहली ही पारी में चटकाए 5 विकेट, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम
भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के टोड मर्फी ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल कर लिए हैं. वह डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर बन गए हैं.
![IND vs AUS: टोड मर्फी का धमाकेदार डेब्यू, पहली ही पारी में चटकाए 5 विकेट, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम IND vs AUS 1st Test Todd Murphy made blistering debut in Nagpur Test of Border Gavaskar Trophy 2023 took 5 wickets in debut IND vs AUS: टोड मर्फी का धमाकेदार डेब्यू, पहली ही पारी में चटकाए 5 विकेट, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/f8243c46a180321958debbf2b94b05781676024409953428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BGT 2023 India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले यानी नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक नए ऑफ स्पिनर गेंदबाज टोड मर्फी ने शानदार डेब्यू किया है. भारत के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी ने 5 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान बना दिया है. ऐसा कारनामा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के चौथे ऑफ स्पिनर बन गए हैं. आइए हम आपको इन चारों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
पीटर टेलर
इस लिस्ट में पहला नाम पीटर टेलर का है. उन्होंने 1986/87 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में डेब्यू करते हुए 78 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे.
जेसन क्रेज़ा
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ऑफ स्पिनर का नाम जेसन क्रेज़ा है. इस खिलाड़ी ने 2008/09 के दौरान नागपुर में ही भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. अपने उस पहले मैच में ही क्रेज़ा ने 215 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे.
नैथन ल्योन
इस लिस्ट में तीसरे ऑस्ट्रेलियन ऑफ स्पिनर का नाम लेथन लियोन है. नैथन ल्योन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में अपना डेब्यू किया था. अपने उस पहले मैच में ही ल्योन ने सिर्फ 34 रन खर्च करके श्रीलंका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.
टोड मर्फी
नैथन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के अगले ऑफ स्पिनर टोड मर्फी हैं, जो इस वक्त जारी नागपुर टेस्ट में नैथन ल्योन के साथ खेल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ मर्फी ने अपना डेब्यू किया है. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर इस लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया. मर्फी ने पांचवा विकेट लेने तक में 66 रन खर्च किए थे.
यह भी पढ़े...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)