IND vs AUS Nagpur Pitch Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने के ठीक एक दिन पहले नया विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद पिच को लेकर है. नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को कुछ इस तरह तैयार किया गया है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई खेमा नाराज नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी नागपुर की पिच सुर्खियों में आ गई है. इसके बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पिच को लेकर चल रही खबरों पर करारा जवाब दिया है.


दरअसल, हाल ही में नागपुर की पिच की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. यहां दोनों छोर पर लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप के एरिया को बिल्कुल सूखा छोड़ दिया गया है. इससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाजों को रन बनाने में ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी.


फिलहाल यह तस्वीर लगभग सभी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाई हुई है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, उनकी स्क्वाड में ज्यादातर बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसीलिए नागपुर में इस तरह की विकेट तैयार की गई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मैट रेनशॉ और ट्रेविस हेड बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम के तीन गेंदबाज भी बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. इनमें एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड शामिल हैं. वहीं भारतीय टीम की पूरी स्क्वाड में महज ईशान किशन, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं.






पिच पर उठे इस विवाद के बाद भारतीय दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का एक ट्वीट आया है. इसमें उन्होंने लिखा है, 'भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज है लेकिन बदकिस्मती से टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा पिचें शोर मचा रही हैं.'






भारतीय पिचों को लेकर एक महीने से चल रही है बयानबाजी
पिछले एक महीने से भारतीय पिचों को लेकर ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई बयान सामने आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स और वर्तमान स्क्वाड के खिलाड़ी यह तक कह चुके हैं कि भारत में निष्पक्ष विकेट तैयार नहीं की जाती है. यह भी कहा जा चुका है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास मैच व नेट प्रैक्टिस के लिए अलग तरह की विकेट देती है, जबकि वास्तव में जहां टेस्ट मैच होना है, वहां पिच का बर्ताव पूरी तरह अलग होता है.


यह भी पढ़ें...


न्यूजीलैंड में है दुनिया का सबसे छोटा क्रिकेट ग्राउंड, जानें बाउंड्री साइज से लेकर यहां बने रिकॉर्ड्स की पूरी डिटेल