IND vs AUS: स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के बीच शुरू हुई जुबानी जंग, देखिए मुस्कुराते हुए कोहली ने क्या कहा?
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्पिनरों का दबदबा खेल के पहले दिन ही देखने को मिला जिसमें जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए वहीं कंगारू टीम की पहली पारी को 177 रनों पर सिमटी.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड में हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले मुकाबले में टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के अलावा स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर काफी ज्यादा नजरें रहने वाली हैं.
नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र के दौरान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच में बातचीत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल कंगारू टीम ने अपने दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज 2 के स्कोर पर गंवा दिए थे. यहां से मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालते हुए रन बनाने का सिलसिला शुरू किया.
भारतीय स्पिनरों के गेंदबाजी आक्रमण पर आने के साथ दोनों ही कंगारू बल्लेबाज साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. जडेजा और अक्षर ने दोनों ही बल्लेबाजों को कई बार अपनी गेंदों पर छकाया और इसी दौरान स्लिप में खड़े विराट कोहली मुस्कुराते हुए दिखे.
इसी दौरान पारी के 14वें ओवर में स्मिथ ने अक्षर पटेल की एक गेंद को आगे आकर खेला जिसके बाद ओवर खत्म होने पर कोहली ने स्मिथ के गले में हाथ डालकर उनसे कुछ बात की और फिर दोनों को ही मुस्कुराने लगे.
https://twitter.com/Anna24GhanteCh2/status/1623606671330402306
जडेजा ने एक बार फिर दिखाया फिरकी का कमाल और झटके 5 विकेट
नागपुर टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के स्पिनरों का खौफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर साफतौर पर देखने को मिल रहा था. इसके बाद कंगारू टीम की पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसमें रवींद्र जडेजा ने 22 ओवरों की गेंदबाजी में 47 रन देकर आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन भेजने का काम किया. इसमें जडेजा ने स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन का भी अहम विकेट अपने नाम किया.
वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी कंगारू टीम की पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट मैच में अपनी पारी में 177 रन बनाकर सिमट गई.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: अश्विन की खतरनाक गेंद ने उड़ाए मार्नस लाबुशेन के होश, वीडियो में देखें कैसे घुमाया दिमाग