Vidarbha Cricket Association Stadium Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम के लिए यह स्टेडियम अब तक काफी अच्छा साबित हुआ है. यहां खेले गए कुल 6 टेस्ट मैचों में से भारतीय टीम ने 4 में जीत दर्ज की है. वहीं टीम सिर्फ एक मैच हारी है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. आइए जानते हैं इस मैदाने से जुड़े कुछ खास आंकड़े.
कब खेला गया था पहला टेस्ट मैच?
इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने 172 रनों से जीत दर्ज की थी.
कब खेला गया था आखिरी टेस्ट मैच?
यहां आखिरी टेस्ट मैच 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मैच में भी भारतीय टीम एक पारी और 239 रनों से विजय रही थी.
भारत का कायम रहा है दबदबा
इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा है. टीम इंडिया ने यहां कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 में जीत मिली है और एक मैच में हार का सामना कर पड़ा है. वहीं एक मैच ड्रा पर खत्म हुआ है.
यहां टॉस बनता है बॉस
इस मैदान पर टॉस अहम भूमिका अदा करता है. 6 मैचों में पहले तीन मैच टॉस जीतने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं दो मैच टॉस हारने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं.
पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को होता है फादया
यहां टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने कुल 3 मैच जीते हैं. वहीं बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 2 बार विजय रही है.
किस बल्लेबाज़ के नाम है हाई स्कोर?
इस मैदान पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ हाशिम अमला के नाम पर हाई स्कोर दर्ज है. 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच में अमला ने 253 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
एक मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर?
यहां भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले एक टेस्ट मैच में महज़ 98 रन खर्च कर 12 विकेट अपने नाम किए थे.
एक पारी में सर्वाधिक स्कोर?
यहां भारतीय टीम ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक मैच की एक पारी में 610/6 रनों का स्कोर बनाया. भारत ने इसके बाद पारी घोषित कर दी थी.
एक पारी मे लो स्कोर?
यहां साउथ अफ्रीक ने 2015 में एक पारी में सबसे लो स्कोर 79 रनों का बनाया था.
ये भी पढ़ें...