Border Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में हुआ था, जिसे भारत ने जीता. अब दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में शुरू होने वाला है. इस मैच में बुरी हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलिया वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी. ऐसे में दिल्ली के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों की आपसी जंग भी होगी, जिसे देखने में काफी मजा आएगा. आइए हम आपको कुछ खिलाड़ियों के बीच में होने वाली उन टॉप बैटल्स के बारे में बताते हैं, जिसे देखने में काफी मजा आने वाला है.


1. रविंद्र जडेजा बनाम स्टीव स्मिथ


दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दुनिया के नंबर 2 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को हमेशा परेशान किया है. इस सीरीज के पहले मैच में भी रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को दो बार क्लीन बोल्ड किया था, लेकिन दूसरी बार नो बॉल होने की वजह से स्मिथ बच गए थे. इन दोनों के बीच नागपुर में जुबानी जंग भी चल रही थी. ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच में भी जडेजा और स्मिथ के बीच एक तगड़ी क्रिकेटिंग बैटल देखने को मिल सकती हैं.


2. रविचंद्रन अश्विन बनाम डेविड वॉर्नर


डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं. वो टेस्ट मैचों में भी काफी तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. खासतौर पर जब वॉर्नर के सामने रविचंद्रन अश्विन हो, तो उनके लिए पिच पर टिके रह जाना काफी मुश्किल हो जाता है. नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में तो उन्हें मोहम्मद शमी ने शुरुआत में ही बोल्ड कर दिया था, लेकिन दूसरी पारी में वॉर्नर अश्विन के आगे बेबस नजर आ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि अश्विन अपनी गेंदों के इशारों पर वॉर्नर को नचा रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भी अगर इन दोनों का आमना-सामना हुआ तो मजेदार बैटल देखने को मिलेगी.


3. रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क


रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में एक शानदार शतक लगाकर विपक्षी टीम को पूरी सीरीज के लिए चेतावनी दे दी है. हालांकि, उनकी इस चेतावनी को स्वीकार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिटेल स्टार्क दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में स्कॉट पोलांड की जगह मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलियन टीम में वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा के साथ उनकी शानदार बैटल होगी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित हमेशा परेशानी में दिखते हैं. वहीं, स्टार्क ने पाकिस्तान और श्रीलंका में हुई पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, दूसरी तरफ रोहित भी अच्छे फॉर्म में है. लिहाजा, इन दोनों के बीच एक मजेदार बैटल देखने को मिल सकती है.


4. पैट कमिंस बनाम विराट कोहली


टेस्ट मैच में विराट कोहली और पैट कमिंस के बैटल की बात न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. हालांकि, पहले टेस्ट मैच में विराट को ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने आउट कर दिया था, लेकिन दूसरे मैच विराट के घरेलू मैदान दिल्ली में होने वाला है. ऐसे में इस मैदान पर विराट का टेस्ट फॉर्म भी वापस आ सकता है और अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर उनके और विराट कोहली की जबरदस्त बैटल देखने को मिल सकती है.


5. श्रेयस अय्यर बनाम टॉड मर्फी


नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट लेकर भारतीय खिलाड़ियों को काफी परेशान किया था. हालांकि, दूसरे मैच में उनका सामना श्रेयस अय्यर से हो सकता है. श्रेयस पहला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन वह दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए 5 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. श्रेयस पिछले कुछ वक्त से टेस्ट में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत में उनके टेस्ट आंकड़े अच्छे हैं और वह स्पिन गेंदबाजी काफी अच्छे तरीके से खेलते हैं. लिहाजा, श्रेयस और मर्फी के बीच में भी एक बैटल देखने को मिल सकती है.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli: तीन साल से बेहद खराब है विराट कोहली का फॉर्म, सिर्फ 26 के औसत से बना रहे हैं रन