BGT 2023: भारत के लिए 13 मार्च, 2023 का दिन काफी खास रहा. इस दिन भारत का नाम वर्ल्ड क्रिकेट और वर्ल्ड सिनेमा दोनों जगह पर काफी रोशन हुआ है. एक तरफ क्रिकेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराई और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार दूसरी बार अपनी जगह पक्की की. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय फिल्म आरआरआर के एक गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. 


अश्विन-जडेजा ने बनाया एक मजेदार वीडियो


आरआरआर के इस गाने में फिल्म के दो मुख्य किरदार एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. रविचंद्रन अश्विन ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड की है, जिसमें वो रवींद्र जडेजा के साथ आरआरआर के स्टाइल में चलते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में नाटू-नाटू वाला गाना चल रहा है.


दरअसल, इस वीडियो में रवींद्र जडेजा और अश्विन पहले एक कॉमेडी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसके बाद वीडियो में दोनों आरआरआर के एक्टर्स की तरह नाटो-नाटो गाने वाले स्टाइल में वॉक करते हुए दिख रहे हैं. आइए हम आपको अश्विन और जडेजा के इस मजेदार वीडियो की क्लिप दिखाते हैं.



दोनों खिलाड़ियों को मिला मैन ऑफ द सीरीज का खिताब


अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज में कुल 25 विकेट और 86 रन बनाए तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज में 22 विकेट लिए और कुल 135 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया है. अहमदाबाद टेस्ट मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और 480 रन बोर्ड पर लगा दिए.


भारतीय टीम ने उनके इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए 571 रन बना दिए, जिसमें विराट कोहली ने 186 रनों की और शुभमन गिल ने भी 128 रनों की लाजवाब पारी खेली. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. उसके बाद दोनों टीमों के कप्तान ने आपसी सहमित से यह फैसला किया कि इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सकता इसलिए मैच ड्रॉ हो गया और भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया.


यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2023: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया, पढ़ें टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ में क्या कहा