IND vs AUS: पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने लगाई ऑस्ट्रेलियन टीम को फटकार, बताया कहां हुई सबसे बड़ी गलती
IND vs AUS 2023: नागपुर मैच में भारत से बुरी तरह हारने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को सुनील गावस्कर ने फटकार लगाई है. उन्होंने बताया ऑस्ट्रेलिया से क्या सबसे बड़ी गलती हुई.
Border Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है. भारत ने 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया है. दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम की इस शर्मनाक हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियन टीम और मीडिया को जमकर फटकार लगाई है.
गावस्कर ने कहा ऑस्ट्रेलिया से ऐसी उम्मीद नहीं थी
मैच के बाद इंडिया टूडे को दिए गए एक इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने कहा, "आप ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं, जैसे उनका कॉलेप्स हुआ है. हां, मैं मानता हूं कि किसी भी मेहमान टीम के लिए सीरीज के पहले मैच में दिक्कत होती है, कंडीशन्स का आदि होने में वक्त लगता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास मैच ना खेलने का फैसला उनके लिए फायदेमंद रहा. हां, उन्होंने नेट बॉलर्स के साथ अभ्यास जरूर किया, लेकिन अगर वह अभ्यास मैच खेलते तो उन्हें ज्यादा मदद मिलती."
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर आने के बाद अभ्यास मैच खेलने से मना कर दिया था. उन्होंने भारत के कुल लोकल गेंदबाजों के साथ नेट प्रैक्टिस करने का विकल्प चुना था. ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन के एक्शन वाले एक भारतीय गेंदबाज की गेंदों पर अभ्यास किया था लेकिन नागपुर मैच में वो किसी काम नहीं आया. अश्विन ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिराकर उन्हें एक सेशन में ही ऑल आउट कर दिया और मैच जीत लिया.
क्या ऑस्ट्रेलियन मीडिया से ही परेशान हुए कंगारू
नागपुर पिच के बारे में हुए बवाल पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि, "भारतीय मीडिया ने कभी पिच के बारे में कुछ नहीं कहा. ये तो ऑस्ट्रेलियन मीडिया है, जिन्होंने बार-बार नागपुर पिच के बारे में बोलकर हो-हल्ला मचाया. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स स्मार्ट होंगे तो वो अपनी मीडिया को बोलेंगे कि हेलो दोस्तों, हमें अपना क्रिकेट खेलने दो, आप वही करो जो आपको लिखना है. "