Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है. सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के तीनों मैचों में गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसका मतलब है कि वह लगातार तीन वनडे मैचों की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस चले गए. सूर्यकुमार यादव टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं और उन्होंने पिछले एक साल के दौरान टी-20 मैचों में ढेर सारे रन बनाए हैं. हालांकि, वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है और इसलिए कप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को आज़मा रहे हैं.
सूर्या लगातार तीसरी बार हुए शून्य पर आउट
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से सूर्या को लगातार तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन टी-20 का नंबर वन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. सूर्या के लिए यह उनके करियर में गोल्डन डक की हैट्रिक है, जो अक्सर देखने को नहीं मिलती है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई में खेला गया था, जहां सूर्या को मिचेल स्टार्क ने एक अंदर आती हुई गेंद पर एलबीडब्यू आउट कर दिया था. उसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला गया और उस मैच में भी मिचेल स्टार्क ने सूर्या को पहली गेंद पर एक सेम तरीके से एलबीडब्लू आउट कर दिया.
सबसे पहले सचिन के साथ हुआ था ऐसा
उसके बाद तीसरा मैच चेन्नई में खेला गया और इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एस्टन एगर ने अपनी स्पिन गेंद पर सूर्या को पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया. इस तरह से सूर्या ने गोल्डन डक की हैट्रिक बना ली. हालांकि, डक की हैट्रिक सूर्या से पहले भी कई भारतीय बल्लेबाज वनडे में बना चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है, जो 1994 में वह लगातार तीन वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए थे. उसके बाद अनिल कुंबले, ज़हीर खान, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी वनडे में शून्य पर आउट होने की हैट्रिक बना चुके हैं.