IND vs AUS 2023: बीमार होने के बावजूद कोहली ने अहमदाबाद में जड़ा शतक, अनुष्का शर्मा ने खोला राज
Anushka Sharma on Virat Century: टेस्ट फॉर्मेट में विराट ने करीब 3 साल बाद शतक लगाया है. उनके इस शतक के बाद अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो स्टोरी शेयर करके उनकी तारीफ की है.
![IND vs AUS 2023: बीमार होने के बावजूद कोहली ने अहमदाबाद में जड़ा शतक, अनुष्का शर्मा ने खोला राज IND vs AUS 2023 Virat Kohli sick during century Anushka Sharma Reacts on Instagram ahmedabad test IND vs AUS 2023: बीमार होने के बावजूद कोहली ने अहमदाबाद में जड़ा शतक, अनुष्का शर्मा ने खोला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/e86f04c15775fb9c8678846b52ac3c4f1678624765624428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Century: विराट कोहली ने करीब 3 साल के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक बनाया है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की एक शानदार शतकीय पारी खेली. विराट ने इस बेहतरीन शतक के बाद हमेशा की तरह अपने गले से इंगेजमेंट लॉकेट निकालना और उसे चूम कर आसमान की ओर देखकर जश्न मनाया.
विराट हमेशा अपनी बेहतरीन पारियों का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को देते हैं. अनुष्का शर्मा ने भी विराट को इस बेहतरीन टेस्ट शतक के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और उनकी तारीफ में कुछ शब्द लिखे.अनुष्का ने विराट के शतक वाले मूमेंट का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा कि बुरे दौर में भी इतने संयम के साथ खेलना ही मुझे हमेशा प्रेरित करता है. अनुष्का और विराट हाल ही में कई मंदिरों में पूजा करते हुए दिखाई दिए थे. कई फैन्स विराट के शतक को भगवान की कृपा भी कह रहे हैं.
हालांकि, विराट हमेशा पूरी दुनिया के सामने अपनी सफलताओं और उपलब्धियों का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का को देते हैं. वहीं, अनुष्का भी उन्हें अपना आदर्श मानती है. विराट की पारी पर गौर करें तो विराट ने 364 गेंदों में 186 रन की पारी खेली. उनके अलावा शुभमन गिल ने भी 128 रनों की एक शतकीय पारी खेली और अक्षर पटेल ने भी 79 रन बनाकर टीम के बड़े टोटल में एक बड़ा योगदान दिया. इन सभी के योगदान के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों का जवाब देते हुए 571 रन बना दिए और 91 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली.
वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 3 रन बनाए हैं. अब देखना होगा कि पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया कैसी बल्लेबाजी करती है. अगर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर देते हैं तो टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)