IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होगा. इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि शायद यह उनका भारत में अंतिम टेस्ट मैच हो सकता है.  जानिए चौथे टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने क्या कुछ कहा.


स्टीव स्मिथ ने साबित किया है कि वह भारतीय पिचों के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं. खासतौर पर इंडियन कंडीशन के अंदर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने काफी रन बनाए हैं. आपको बता दें कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियन टीम में सिर्फ स्मिथ ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय कंडीशन में शतक बनाया है. 2013 में स्मिथ ने पहली बार भारत का दौरा किया था. 33 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर का मानना है कि अहमदाबाद टेस्ट इंडिया में उनका आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है.


स्मिथ का भारत में अंतिम टेस्ट मैच?


पैट कमिंस उपलब्ध न होने पर टीम की कमान संभालने और इंदौर ने अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाने वाले स्टीव स्मिथ ने सीरीज डिसाइडर टेस्ट मैच से पहले सेन क्रिकेट के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, "अगर मैं सच कहूं कि, तो शायद अब मैं वापस यहां नहीं आऊंगा, लेकिन अभी हमें इंतजार करना और देखना होगा. एक-एक दिन के बारे में सोचना होगा क्योंकि 4 साल एक लंबा वक्त होता है. मैं इस मैच को आनंद लूंगा. शायद, यहां का क्राउड सबसे अच्छा है, हम उनका मनोरंजन कर सकते हैं और सीरीज को भी अच्छी तरह से खत्म कर सकते हैं."


भारत में स्मिथ का बढ़िया प्रदर्शन


स्टीव स्मिथ ने इंदौर टेस्ट में काफी बढ़िया कप्तानी का प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियन टीम 9 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में वापसी कर पाई. स्टीव स्मिथ ने 2017 में भी भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 499 रन बनाए थे. उस साल भी कप्तान के तौर पर स्मिथ ने पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी और इस बार भी इंदौर टेस्ट मैच में उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को जीत नसीब हुई है. अब देखना होगा कि अहमदाबाद टेस्ट मैच में स्टिव स्मिथ अपनी टीम को सीरीज हारने से बचा पाते हैं या नहीं.


यह भी पढ़ें:


Steve Smith: अपनी बात का गलत मतलब निकालने पर भड़के स्टीव स्मिथ, ऐसे कर दी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खिंचाई