IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धवस्त, पहले सेशन में मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर
IND vs AUS 2nd Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पहले सेशन में भारत ने 4 विकेट गंवा दिए.
IND vs AUS 2nd Adelaide Pink Ball Test: एडिलेड में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने पहले सेशन में चार विकेट गंवा दिए. मिचेल स्टार्क ने भारतीय टॉप ऑर्डर को धवस्त कर दिया. स्टार्क ने शुरुआती तीन विकेट झटके, जबकि चौथी सफलता स्कॉट बोलैंड के हाथ लगी. मुकाबले की पहली गेंद से ही टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दी.
पहला सेशन पूरा होने तक टीम इंडिया ने 23 ओवर में 82/4 रन बना लिए हैं. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. वहीं बोलैंड ने शुभमन को पवेलियन भेजा.
पहली गेंद पर भारत ने गंवाया विकेट
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. जायसवाल ने स्ट्राइक अपने हाथों में ली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले ओवर की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क को सौंपी गई. स्टार्क ने पहली ही गेंद पर जायसवाल को पवेलियन भेज दिया.
जायसवाल के विकेट के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को स्टार्क ने राहुल को आउट कर तोड़ा. राहुल ने 6 चौकों की मदद से 37 रन स्कोर किए. फिर टीम इंडिया को अगला झटका 77 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में लगा. कोहली 1 चौके की मदद से सिर्फ 07 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बात यही खत्म नहीं हुई. फिर स्कॉट बोलैंड ने 81 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका दिया. गिल 5 चौकों की मदद से 31 रन स्कोर कर पवेलियन लौट गए. इस तरह टीम इंडिया ने पहला सेशन समाप्त होने तक 4 विकेट गंवा दिए. अब कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं. अब फैंस रोहित और पंत से अच्छी पारी की उम्मीद करेंगे.
ये भी पढ़ें...